लंगूर ने विधायक के हाथ से छीन लिया माइक
By -
Saturday, September 03, 2022
0
शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में आयोजित विधायक के कार्यक्रम में एक लंगूर बाधा बन गया। लंगूर सीधे विधायक के सामने मंच पर जाकर बैठ गया। कार्यक्रम में मौजूद लोग लंगूर को देखकर हड़बड़ा गए। उसे वहां से हटाने की काफी कोशिश की गई लेकिन वह नहीं हटा। किसान मेले को लेकर आयोजित कार्यक्रम में जैसे ही विधायक ने बोलना शुरू किया तो पास जाकर लंगूर ने उनसे माइक छीन लिया। लंगूर से माइक लेने की काफी कोशिश की गई लेकिन लंगूर ने माइक वापस नहीं की। इसके बाद विधायक ने कार्यक्रम की जगह बदली तो लंगूर वहां भी पहुंच गया। लंगूर की इस हरकत को देखकर मौजूद लोगों में सकपका गए।
Tags: