आजमगढ़: फरार चल रहे पांच वारंटियों के घर कुर्की की नोटिस चस्पा
By -Youth India Times
Tuesday, September 06, 2022
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। गंभीरपुर पुलिस ने फरार चल रहे वारंटियों के विरुद्ध न्यायालय से धारा 82 सीआरपीसी के तहत जारी की गई कुर्की की चेतावनी नोटिस उनके घरों पर चस्पा करते हुए क्षेत्र में मुनादी कराई। न्यायालय के आदेश के क्रम में थानाप्रभारी गंभीरपुर रामप्रसाद बिंद अपने सहयोगियों के साथ फरार चल रहे क्षेत्र के मंगरावां रायपुर निवासी नईम, नदीम व बल्लू पुत्रगण अकरम एवं अरकम पुत्र फैजान के विरुद्ध कुर्की की नोटिस उनके घर पर चस्पा कराया। नोटिस चस्पा कराकर आरोपी पिता-पुत्रों के घर एवं आस-पास के क्षेत्रों में मुनादी भी करायी गयी । इसी क्रम में थाना गंभीरपुर क्षेत्र के सुल्तानपुर निवासी अशोक यादव पुत्र फूलचंद यादव के विरुद्ध भी यही कार्रवाई की गई। इस संबंध में थानाप्रभारी रामप्रसाद बिंद ने बताया कि यदि फरार वारंटी समयावधि के भीतर न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं होते हैं तो उनके विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर उपनिरीक्षक वंशराज सिंह व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे।