मुलाकात अगर मौत है तो मिलवाओ हमसे

Youth India Times
By -
0

महिला सिपाही के वीडियो से उड़े अफसरों के होश
एसपी ने तत्काल मामले की जांच के लिए आदेश
बहराइच। बहराइच जिले में तैनात महिला सिपाही को सोशल मीडिया का जुनून कुछ इस कदर चढ़ा कि वह वर्दी की मर्यादा भूल गई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो अफसरों के होश उड़ गए। एसपी ने तत्काल मामले की जांच के निर्देश दिए।
चर्चा है कि जल्द ही एसपी महिला सिपाही पर कार्रवाई कर सकते हैं। जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो की जांच की गई तो पता चला कि महिला सिपाही का नाम संगीता है। वह डायल 112 में तैनात है।
महिला सिपाही ने 'मुलाकात अगर मौत है तो मिलवाओ हमसे' गाने पर डायलॉग का एक रील बनाया है, जो अब बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। एसपी केशव चौधरी ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में आया है। जांच की जा रही हैं। कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)