आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली के हरैया मनिकाडीह गांव में बुधवार को सर्प दंश से छात्रा की मौत हो गई। 16 वर्षीय श्वेता पुत्री सतीश चंद्र 10वीं की छात्रा थी। मंगलवार को रात में श्वेता घर के बाहर चारपाई पर सो रही थी। घर के अगल-बगल खेत मे धान की फसल है। बुधवार की भोर में जहरीले सांप ने उसे काट लिया। सांप के काटने पर श्वेता चिल्लाने लगी। उसके चिल्लाने पर घर के लोग जाग गए। झाड़-फूंक के बाद इलाज के लिए दोहरीघाट ले रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत। किशोरी की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वह दो भाई दो बहनों में सबसे बड़ी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।