आजमगढ़: अंतर्जनपदीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में आजमगढ़ का दबदबा
By -Youth India Times
Thursday, September 08, 2022
0
पुलिस अधीक्षक ने विजेता टीम के 16 खिलाड़ियों को शील्ड, प्रशस्ति पत्र व स्वर्ण पदक से किया सम्मानित आजमगढ़। नगर के पुलिस लाइन में 40वीं अन्तर्जनपदीय बैडमिन्टन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2022 में आजमगढ़ का दबदबा रहा है। बुधवार की रात प्रतियोगिता का समापन हुआ। फाइनल विजेता बैडमिन्टन व टेबल टेनिस दोनो (पुरुष) में जनपद आजमगढ़ तथा बैडमिन्टन (महिला) में जनपद गाजीपुर व टेबल टेनिस (महिला) में मिर्जापुर प्रथम विजेता रहा। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने पुलिस लाइन में 40वीं अन्तर्जनपदीय बैडमिन्टन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2022 का समापन किया। जिसमें 10 जनपदों के कुल 110 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया गया था। पुलिस अधीक्षक ने विजेता टीम के कुल 16 खिलाड़ियों को चल वैजयंती शील्ड, प्रशस्ति पत्र व स्वर्ण पदक से सम्मानित किया। उप-विजेता टीम के 16 खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र व रजत पदत से सम्मानित किया। बैडमिन्टन पुरुष में आजमगढ़ के शशिशेखर सिंह, वीनेश सिंह, रजनीश सिंह व रवि कुमार गुप्ता विजेता रहे। बैडमिन्टन महिला में गाजीपुर की आकांशा पाठक, आकांक्षा बौद्ध, राधा यादव व सुधा कुमारी विजेता रही। टेबल टेनिस पुरुष में आजमगढ़ के शैलेन्द्र लाल (एसपी सिटी), जीत पाल, सलमान खान व अनिकेत शुक्ला, टेबल टेनिस महिला में मिर्जापुर जनपद की शानू शुक्ला, प्रियंका कुशवाहा, शैलो यादव व दिव्या सिंह विजेता रही। पुरस्कार वितरण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात सुधीर जायसवाल व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजुद रहें।