आजमगढ़: प्रतिबंधित मांस के साथ पकड़े गए गोमांस कारोबारी
By -Youth India Times
Wednesday, September 21, 2022
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। निजामाबाद थाने की पुलिस ने मंगलवार की देर शाम तहबरपुर की ओर से आ रहे बाइक सवार दो गोमांस कारोबारियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से प्रतिबंधित मांस बरामद किया। निजामाबाद थाने पर तैनात उपनिरीक्षक शमशाद खान को जरिए सूत्र सूचना मिली कि गोमांस कारोबार में लिप्त दो व्यक्ति तहबरपुर की ओर से प्रतिबंधित मांस बेचने के लिए निजामाबाद की ओर आने वाले हैं। सटीक सूचना मिलने पर पुलिस ने निजामाबाद-तहबरपुर मार्ग पर वाहन चेकिंग शुरू कर दी। इसी बीच तहबरपुर की ओर से आ रहे बाइक सवार दो व्यक्ति पुलिस चेकिंग देख वाहन मोड़कर भागने का प्रयास किए। संदेह होने पर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से लगभग 16 किलो ग्राम प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से मिली बाइक को भी सीज कर दिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मोहम्मद नासिर पुत्र स्व० शहाबुद्दीन एवं मेराज पुत्र सुफियान निजामाबाद कस्बे के कसाई मोहल्ले के निवासी बताए गए हैं। दोनों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।