पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए सैकड़ों हिस्ट्रीशीटर

Youth India Times
By -
1 minute read
0

डीआईजी, एसएसपी सहित बड़े अधिकारी भी रहे मौजूद
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर पुलिस लाइन में हिस्ट्रीशीटरों को अपराध की दुनिया से दूर रखने के लिए संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पहुंचे सैकड़ों की संख्या में पहुंचे हिस्ट्रीशीटरों ने अपराध से तौबा की। ऐसा पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या में हिस्ट्रीशीटरों के लिए इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सहारनपुर पुलिस लाइन में आयोजित संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे पदमश्री भारत भूषण ने कार्यक्रम में आए हिस्ट्रीशीटरों से कहा कि बीती जिंदगी से सीख लेकर भविष्य को सुधारें।
पद्मश्री भारत भूषण ने कहा कि हर पल को ईश्वर से जोड़कर जिएं। दुनिया बहुत खूबसूरत है। इसलिए अच्छे कामों में लगे और अपराध से तोबा करें। हमें ईश्वर ने मनुष्य बनाकर धरती पर भेजा है। हमें हमेशा परमात्मा का शुक्रिया अदा करना चाहिए। आज हम आप सब से कहते हैं कि अपने भविष्य को सुधार कर समाज की मुख्य धारा से जुड़ें और आपके जीवन नया बदलाव आएगा। इस दौरान डीआईजी सुधीर कुमार, एसएसपी विपिन, एसपी सिटी राजेश कुमार, एसपी देहात सूरज राय आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में जनपद बड़ी संख्या में शामिल होकर हिस्ट्रीशीटरों ने अपराध न करने संकल्प लिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)