आजमगढ़: गौशाला में मिला अजगर, देखने जुटे लोग

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। शहर के रैदोपुर कालीचौरा क्षेत्र में टौंस नदी के किनारे संचालित गौशाला में गुरुवार की रात दिखे 10 फुट के अजगर को देख हड़कंप मच गया। सर्प को देखने के लिए शुक्रवार को तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई। इसकी जानकारी वन विभाग को दे दी गई है।
कालीचौरा क्षेत्र में तमसा नदी के किनारे डब्बू मौर्या की गौशाला स्थित है। जिसकी देखभाल एलवल मुहल्ला निवासी अजय प्रजापति करते हैं। गुरुवार की रात अजय प्रजापति भोजन करने के बाद सोने के लिए गौशाला पहुंचे। वह जैसे ही गौशाला में बने कमरे को खोले तभी उनको अजीब आवाज सुनाई दी। कमरे में लगभग 10 फिट लंबा अजगर सांप देख वह कमरे से बाहर निकल दरवाजा बंद कर इसकी सूचना गौशाला मालिक को दी। रात तो किसी तरह गुजरी लेकिन शुक्रवार की सुबह अजगर निकलने की सूचना मुहल्ले वासियों को लगी तो वहां अजगर देखने वालों की भीड़ इक्कठा हो गई। गोशाला के मालिक डब्बू मौर्या ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी है लेकिन अभी मौके पर कोई पहुंचा नहीं है और तमाशबीनों की भीड़ लगी हुई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)