रिपोर्ट-एस चतुर्वेदी आजमगढ़। मेंहनगर थाना क्षेत्र के लोहानपुर गांव में बुधवार की सुबह सर्पदंश से पीड़ित १० वर्षीय बालिका की मौत हो गई। लोहानपुर ग्राम निवासी प्रदीप कुमार की दस वर्षीय पुत्री परी मंगलवार की रात अपनी मां के साथ घर में तख्त पर सोई थी। भोर में घर की दिवार पर चिपके सर्प ने तख्त पर सोई बालिका के कान के पास डंस लिया। बालिका की चीख सुनकर जगी उसकी मां ने दिवार पर चिपके सर्प को देख शोर मचाया। तब तक सर्प कमरे में कहीं ओझल हो गया। परिवार के लोग बालिका के उपचार के लिए झाड़-फूक के चक्कर में जुट गए। उधर पीड़ित बालिका की हालत गंभीर होने लगी। इसके बाद सर्प वष के प्रभाव से अचेत हुई बालिका को उपचार के लिए खरिहानी बाजार स्थित चिकित्सक के यहां ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।