पुलिस फोर्स सहित मौके से भागे एसडीएम जौनपुर। अवैध कब्जा हटाने गये एस डी एम और पुलिस टीम के सामने ही अराजक महिलाओं और पुरुषों ने चार मड़हा आग के हवाले कर दिया और पुलिसकर्मियों से सामने ही तांडव मचाया। मौके की नजाकत को समझते हुए केराकत एसडीएम माज अख्तर और पुलिस टीम मौके से निकल गई । ज्ञात हो कि वीरेन्द्र सरोज उर्फ गोरख और शंकर सरोज ग्राम कटहरी थाना केराकत के बीच भूमि सम्बन्धी विवाद है, इस मामले में बुधवार को एस डी एम माज अख्तर ने मौका मुआयना करते हुऐ दोनों पक्षों के दस्तावेज जाँच किये थे। गुरुवार को शाम साढ़े चार बजे जब राजस्व टीम के साथ कब्जा मुक्त कराने के लिये टीम पहुची तो वीरेन्द्र सरोज के परिजन भड़क गये और पुलिस टीम के सामने ही चार छप्परों को आग के हवाले कर दिया। उपजिलाधिकारी के अनुसार दोनों पक्षों में एक तरफ वर्तमान प्रधान और दूसरी तरफ पूर्व प्रधान के सह पर उपद्रव की घटना घटी है। मामले की सम्वेदनशीलता को दखते हुए फायर ब्रिगेड और भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात रही।