पुलिस और एसटीएफ ने बरामद किया चार करोड़ रुपये का गांजा, नौ तस्कर गिरफ्तार
By -
Saturday, September 03, 2022
0
मथुरा। आगरा खपाने के लिए जा रही गांजे की बड़ी खेप मगोर्रा पुलिस और एसटीएफ ने पकड़ी है। राजस्थान के भरतपुर से 15 कुंतल गांजा तीन वाहनों में ले जाया जा रहा था। पुलिस और एसटीएफ ने अंतरराज्यीय नौ गांजा तस्करों को पकड़ा है। पकड़े गांजे की कीमत करीब चार करोड़ रुपये बताई जा रही है। मथुरा में थाना मगोर्रा पुलिस और एसटीएफ ने गांजे की बड़ी खेप पकड़ी है। राजस्थान के भरतपुर से 15 कुंतल गांजा तीन वाहनों में ले जाया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस और एसटीएफ ने शुक्रवार रात को अंतरराज्यीय गिरोह के नौ गांजा तस्करों को पकड़ लिया। वाहनों से बरामद गांजे की कीमत करीब चार करोड़ रुपये बताई गई है।
पुलिस को देख तस्कर भागने लगे। पुलिस और एसटीएफ ने पीछा कर नौ तस्करों को दबोच लिया। एसएसपी ने बताया कि बरामद गांजे की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है। तस्करों से पूछताछ की जा रही है कि आखिर इतनी बड़ी गांजे की खेप की सप्लाई कहां-कहां होनी थी।
Tags: