आजमगढ़ : संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की हुई मौत
By -Youth India Times
Wednesday, September 28, 2022
0
परिजनों ने किया दाह संस्कार, पुलिस लेकर आई थाने रिपोर्ट-एसके पांडेय आजमगढ़। पवई थाना क्षेत्र के चकिया गांव में मंगलवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में 14 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर गांव के पास स्थित नदी के किनारे अंतिम संस्कार कर दिया। मृतका काजल शर्मा पुत्री पप्पू शर्मा चार बहनों और एक भाई में दूसरे नंबर पर थी। मंगलवार की रात वह परिजनों संग भोजन कर सोने चली गई। बुधवार की सुबह परिवार के लोग जब जगे तो देखा काजल अपने बिस्तर पर निर्जीव पड़ी थी। यह देख परिजनों के होश उड़ गए। उधर गांव में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि मृतका का किसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात की जानकारी होने पर परिवार वालों ने काजल पर कड़ा पहरा लगा दिया। बात को लेकर परिवार में अक्सर मार पीट की घटना होती रहती थी। बताते हैं कि मृत किशोरी के अंतिम संस्कार के दौरान किसी ने इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक दे दी। इसके बाद पवई पुलिस जब घाट पर गई तो लाश पूरी जल चुकी थी और अंतिम संस्कार में शामिल लोग वहां से जा चुके थे। पुलिस मृतका के घर पहुंची और उसके माता-पिता को थाने लेकर आई। क्षेत्र के लोगों में यह घटना हत्या और आत्महत्या के बीच झूल रही है। फिलहाल मुकामी पुलिस स्वजनों के अलावा गांव के लोगो को भी थाने पर बुलाकर घटना के बाबत सघनता से छानबीन कर रही है।