आजमगढ़: शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन देवी मंदिरों में पूजी गईं मां शैलपुत्री

Youth India Times
By -
0

देवी मंदिरों पर हिलोरें ले रहा आस्था का समुंदर
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिवस सोमवार को जनपद के सभी देवी मंदिरों में मानों श्रद्धा का समुन्दर हिलोरें ले रहा हो। मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए पूरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी नजर आई। श्रद्धालुओं ने आराध्य देवी मां के दर्शन कर उनके चरणों में शीश नवाया। साथ ही चुनरी व नारियल अर्पित कर मंगलमय जीवन का आशीर्वाद लिया। गुरुवार की भोर से ही साफ-सफाई और मंगला आरती के पश्चात देवी मंदिरों के पट खुल गए। कतारबद्ध आस्थावानों में बच्चे-बूढ़े, महिला- पुरुष सभी देवी अराधना में लीन दिखे। हर जगह मेले जैसा माहौल नजर आया।
शहर के मुख्य चौक स्थित दक्षिणमुखी देवी मंदिर में मां के दर्शन करने को भोर से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होने लगी थी। दर्शन-पूजन से पूर्व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां का अभिषेक कर श्रंगार किया गया और आरती की गई। इसके बाद दर्शनार्थियों को लिए माता रानी का दरबार खोल दिया गया। इसी तरह शहर के बड़ादेव, कालीचौरा, रैदोपुर, सिधारी आदि क्षेत्रो के मंदिरों में विराजमान देवी के दर्शन पूजन को भक्त उमड़ पड़े थे। ग्रामीण क्षेत्रों में निजामाबाद स्थित शीतला मंदिर, पल्हना स्थित पाल्हमेश्वरी देवी, चक्रपानपुर स्थित परमज्योति माता, फूलपुर स्थित बुढ़िया माई, चंडेश्वर स्थित दुर्गा मंदिर, सगड़ी क्षेत्र के धनछुला स्थित कालिका माता दरबार में भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही। श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर मंदिर स्थलों के पास नारियल-चुनरी, माला-फूल एवं पूजन सामग्रियों की दुकानें सजी थीं, जहां अपने जरूरत के सामान खरीदने वालों का तांता लगा हुआ था। निजामाबाद स्थित शीतला मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। शीतला मंदिर को लेकर काफी किंवदंतियां प्रचलित हैं। लोगों की कई मान्यताएं हैं लेकिन आस्था एक बराबर है। नवरात्र के पहले दिन चक्रपानपुर स्थित परमज्योत माता मंदिर, चंडेश्वर स्थित दुर्गा मंदिर, पल्हना बाजार के पाल्हमेश्वरी नाम, धनछुला स्थित कालिका माता मंदिर, फूलपुर क्षेत्र स्थित बुढ़िया माई मंदिर समेत जिले के समस्त देवी मंदिरों पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ के साथ ही माता के जयकारे की गूंज धूम मचाए हुए थीं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)