आजमगढ़ : नगर पंचायत बिलरियागंज अब नगर पालिका परिषद
By -Youth India Times
Sunday, September 18, 20222 minute read
0
छ: नई नगर पंचायतें बनीं, सात नगर पंचायतों का बढ़ेगा दायरा यूपी कैबिनेट में हुआ फैसला लखनऊ। यूपी सरकार ने निकाय चुनाव से पहले आजमगढ़ की नगर पंचायत बिलरियागंज को नगर पालिका परिषद और छह नई नगर पंचायतें बनाने के साथ ही पांच पालिका परिषदों व सात नगर पंचायतों का सीमा विस्तार किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन इन प्रस्तावों को मंजूरी दी। प्रदेश में अब कुल 762 निकाय हो गए हैं। कैबिनेट निर्णय के अनुसार, आजमगढ़ की नगर पंचायत बिलरियागंज की सीमा में 66 गांवों को शामिल करते हुए उसे तीसरी श्रेणी की नगर पालिका परिषद बनाया गया है। इसके अलावा छह नई नगर पंचायतों, संतकबीरनगर में धर्मसिंहवा, बहराइच में रुपईडीहा, देवरिया में मदनपुर व भलुअनी, फर्रुखाबाद में खिमसेपुर, रायबरेली में शिवगढ़ का गठन किया गया है। नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के गठन की अधिसूचना जारी होने के बाद किसी तरह की कोई त्रुटि होने पर उसमें जरूरत के आधार पर संशोधन का अधिकार नगर विकास मंत्री को दिया गया है। पालिका परिषद और नगर पंचायतों के बनने से इनकी सीमा में आने वालो गांवों में पेयजल, बिजली, सड़क, नाली आदि की अच्छी सुविधाएं प्राप्त होंगी। गांवों का विकास होगा। क्षेत्र में होने वाले सुनियोजित विकास से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर सृजित होंगे। राज्य सरकार ने पांच पालिका परिषदों का विस्तार किया है। गोंडा की करनैलगंज पालिका परिषद में सात गांवों करनैलगंज ग्रामीण, कादीपुर, करूवा, कुंहरगढ़ी, सकरौरा ग्रामीण, पिपरी, नरायनपुर मांझा को शामिल किया गया है। अयोध्या की रुदौली पालिका परिषद में 25 गांवों टीकर, सेहल्मऊ, खतीरपुर, चितईपुर, सुलेमपुर, कादिरपुर, लखनीपुर, गुलचप्पा खुर्द, भेलसर आंशिक, सरायपीर, जहानपुर, खैरनपुर, जसमड, जलालपुर, करीमपुर, सरायहामिद, परसौली, मिर्जापुर, मानापुर, भौली आंशिक, मुहामिदपुर, खुसका, नेवाजपुर, गोगावा व शाहपुर को शामिल किया गया है। बागपत की बड़ौत पालिका परिषद में चार गांवों पट्टीमेहर व बारूहदूद, पट्टी चौधरान बाहर हदूद, पट्टी मीरापुर बाहरहदूद, पट्टी बाजिदपुर बाहरहदूद को शामिल किया गया है। बागपत पालिका परिषद में चार गांवों सिसानाबांगर खंडवरीबांगर, बागपत बांगर बाहरहदूद, पाली, निवाडा बांगर और हरदोई की शाहाबाद पालिका परिषद में 17 गांवों उधरनपुर, जटपुरा, भूड़ा, नगलागनेश, मिश्रीपुर, सिकंदरपुर कल्लू, दौलतपुर गंगादास, ककराही बाहर, नगला कल्लू, गढ़ीचांद खां, नगला लोथू, दौलतियापुर, मंगलीपुर, लालपुर, शाहाबाद देहात, मनिकापुर बमियारी व बबुरहाई को शामिल करते हुए सीमा विस्तार किया गया है। इसके अलावा सात पंचायतों का विस्तार बाराबंकी की जैदपुर व फतेहपुर, मथुरा की राधाकुंड, जालौन की कोटरा, अंबेडकरनगर की इल्तिफातगंज, अलीगढ़ की इगलास और इटावा की नगर पंचायत इकदिल का सीमा विस्तार किया गया है।