आजमगढ़: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मेधावी छात्र को किया सम्मानित
By -Youth India Times
Saturday, September 03, 2022
0
छात्र सपा नेता का है पुत्र, गांव में खुशी की लहर आजमगढ़। जनपद के थाना निज़ामाबाद निवासी ग्राम घुरीपुर निवासी मुहम्मद यूसुफ खान की आईसीएसई बोर्ड (इंटर) की परीक्षा उत्कृष्ट नम्बरों से पास करने पर भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र जारी करके सम्मानित किया गया। मेधावी छात्र को रक्षा मंत्री द्वारा सम्मानित किये जाने से पूरे परिवार सहित गांव में खुशी की लहर दौड़ गयी। विदित हो कि मुहम्मद यूसुफ समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी के प्रतिनिधि मु0 मोअज्जम उर्फ मामा का पुत्र है। उसने लखनऊ में रहकर सिटी मानटेसरी स्कूल गोमती नगर में पढ़ाई करके 96.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यूसुफ खान को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना किया है।