आजमगढ़: कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठे संविदा कर्मी

Youth India Times
By -
0

वेतन विसंगति को लेकर हैं नाराज, की जमकर नारेबाजी
आजमगढ। अप्रैल माह से जुलाई माह के ईपीएफओ न जमा होने व हर माह वेतन को लेकर वादा खिलाफी व शोषण के लिए आजमगढ़ मंडल के समस्त संविदा कर्मचारियों ने अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार कर मुख्य अभियंता कार्यालय पर धरने बैठ गए है। कर्मचारियों ने चेतावनी दिया कि अगर सक्षम अधिकारी उनकी समस्याओं पर गंभीरता से विचार नहीं किये तो वे लंबे समय तक कार्यबहिष्कार के तैयार है। शनिवार को सिधारी स्थित विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय पर आजमगढ़ जोन के आजमगढ, मऊ, बलिया के समस्त संविधा कर्मचारियों ने चार माह का ईपीएफओ का फंड खाते में न जमा करने व हर माह के सात तारिख तक वेतन का भुगतान न करने सहित अन्य मांगों को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की।
विद्युत कर्मी मजदूर अध्यक्ष आशीष कुमार पांडेय ने कहा कि वे संविदा पर दिन रात काम करते है, आदेश है कि हर माह की सात तारिख तक मानदेय का भुगतान किया जाय लेकिन हर माह इसको लेकर विरोध प्रदर्शन करना पड़ता है। पिछले पांच माह से ईपीएफ नहीं जमा हुआ है। ससमय अटेंडेंस व एमबी नहीं हो पा रही है। जिसके चलते हर माह संविदाकर्मीयों को बेचारगी का अलाप रोना पड़ता है। उन्होने कहा कि पावर कारपोरशन के आदेश को ताक पर रखकर अधिकारी संविदा कर्मीयों का शोषण कर रहे है। इसके खिलाफ आजमगढ़ जोन के संविदा कर्मचारी एक जुट हुए है और विरोध प्रदर्शन कर अधिकारियों को चेता रहे कि अगर उनकी मांगों का शीघ्र निराकरण नहीं हुआ तो जोन स्तर लंबे समय तक संविदा कर्मचारी कार्य बहिष्कार करेगें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)