आजमगढ़: नंद एकेडमी महिला महाविद्यालय में रंग बिरंगी मोमबत्तियां बनाने का दिया गया प्रशिक्षण
By -Youth India Times
Friday, September 30, 2022
0
आजमगढ़। नंद एकेडमी महिला महाविद्यालय रोहुआ मुस्तफाबाद पोस्ट मुजफ्फरपुर गंभीरपुर निकट गोमाडीह ग्राम में महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा शिक्षा के साथ-साथ अपने रचनात्मक कला के विकास में ग्रामीण स्वरोजगार ट्रेनिंग सेंटर संचालित ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से 24 सितम्बर से 30 सितम्बर तक मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं के साथ-साथ क्षेत्र की जागरूक महिलाओं द्वारा भी उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रंग बिरंगी मोमबत्तियां बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्रबंधक सच्चिदानंद यादव एवं संस्था के निदेशक राकेश कुमार सिन्हा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। संस्था के संकाय विजय शंकर पांडे एवं ट्रेनर रोहित गुप्ता द्वारा प्रतिभागियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षित किया गया। संस्था का मुख्य उद्देश्य बढ़ती हुई बेरोजगारी को कम करने एवं आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को मूर्त रूप देने हेतु महाविद्यालय में शिक्षण एवं प्रशिक्षण के साथ-साथ उक्त प्रकार के रचनात्मक कार्यक्रम लगातार चलाए जा रहे हैं, जिससे शिक्षा के साथ-साथ स्वरोजगार का हुनर भी महाविद्यालय की छात्राओं में विकसित हो सके। कार्यक्रम की संचालिका श्रीमती अनीता यादव एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बृजेश कुमार मौर्य एवं महाविद्यालय के प्रवक्ता शिवांगी कुमारी तथा पूजा मिश्रा, अमित कुमार एवं सूरज कुमार के कुशल मार्गदर्शन में छात्राओं द्वारा ट्रेनिंग पूरी हुई।