शराब माफिया भीमसेन सिंह की डेढ़ करोड़ की जमीन कुर्क
By -
Monday, September 26, 2022
0
लखनऊ। अमेठी जिले के चतुर्भुजपुर गांव में दो वर्ष पूर्व पकड़ी गई अवैध शराब की फैक्ट्री मामले के प्रमुख अभियुक्त भीमसेन सिंह उर्फ राजू पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियुक्त की डेढ़ करोड़ से अधिक कीमत की दो जमीनों को कुर्क कर लिया। डीएम के आदेश पर तहसीलदार की मौजूदगी में प्रभारी निरीक्षक अमेठी अरुण कुमार द्विवेदी ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्की की कार्रवाई की। इससे पूर्व बीते तीन जुलाई को अभियुक्त भीमसेन का किठावर बाजार में स्थित एक करोड़ 45 लाख से अधिक कीमत का तिमंजिला मकान पुलिस ने कुर्क किया था।
Tags: