बीती रात 10 बजे घर लौटते समय हुई घटना गोरखपुर। गोरखपुर के झंगहा क्षेत्र के डुमरैला गांव के पास मंगलवार रात 10 बजे जिला पंचायत सदस्य रवि प्रताप निषाद को मनबढ़ों में बुरी तरह से मारापीटा और उनके कपड़े फाड़ दिए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिला पंचायत सदस्य रवि प्रताप निषाद डुमरैला गांव के मूलचंद राय को अपनी गाड़ी से छोड़ने उनके घर गए थे। उन्हें छोड़ने के बाद रवि प्रताप वापस लौट रहे थे। रवि प्रताप निषाद का कहना है कि उनकी गाड़ी सड़क पर आई तो सड़क पर ही पर नशे में धुत सर्वदेव राय व उसके साथ पांच छह लोग सड़क से नहीं हट रहे थे। बार-बार बोलने के बाद भी सड़क से नहीं हटे तो वे गाड़ी से नीचे उतर कर उनको हटने के लिए बोले। इसके बाद सर्वदेव राय व उनके साथियों ने गाली गलौज की और उन्हें पकड़ कर मारा-पीटा। उनका कहना है कि सूचना पर मूलचंद राय भी मौके पर आए तो उनसे भी मनबढ़ों ने झगड़ा कर लिया। उनका कहना है कि उनके हाथ पर काफी चोंटें आई हैं। उनके जेब से कुछ कागजात भी मारपीट के बीच गिर गया है। उन्होंने पूरी घटना की लिखित सूचना बरही चौकी प्रभारी को दी है। इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस हमले का कारण पता चलने के अनुसार कार्रवाई कर रही है। पुलिस मामले में अन्य लोगों से भी बयान ले रही है और जल्द आरोपियों पर कार्रवाई करेगी।