स्कूली बच्चों को बचाने में हुआ हादसा, दो अन्य घायल आजमगढ़। सरायमीर क्षेत्र के सरायमीर खपड़ा के मार्ग पर सीधा सुल्तानपुर नहर के पास ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना में दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सरायमीर थाना क्षेत्र के तलवा रसूलपुर गांव निवासी हरिलाल 70 वर्ष पुत्र हरिपाल, रमेश 40 वर्ष पुत्र सौटन, शंकर 45 वर्ष पुत्र दयाराम व अहिरौला थाना क्षेत्र के शम्भोपुर गहजी निवासी शिवमूरत 53 वर्ष पुत्र जवाहिर सभी लोग बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान से सामान लेने जा रहे थे। जैसे ही नहर पार करके पांच सौ मीटर दूर पहुंचे थे कि तभी स्कूली बच्चों को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्राली खाई में पलट गई। इस दुर्घटना में हरिलाल की मौके पर मौत हो गई। ड्राइवर शिव मूरत को लोग आनन-फानन में अस्पताल ले गए, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य दों घायलों का इलाज करके डाक्टर ने छुट्टी दे दी।