सांप्रदायिक तनाव की स्थिति, मौके पर पीएसी तैनात एसपी अनुराग आर्य के समझाने-बुझाने के बाद मामला हुआ शांत रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह आजमगढ़। जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में शुमार सरायमीर कस्बे के चक काजी मोहल्ले में सोमवार की दोपहर इलाके में घूमकर लोगों को दुआ ताबीज बांट रहे फकीर द्वारा एक परिवार को ठगी का शिकार होने पर पीड़ित परिवार की महिला ने फकीर द्वारा दी गई धार्मिक पुस्तक को गुस्से में जला देने पर घटना ने सांप्रदायिक रूप धारण कर लिया। इस बात को लेकर एक वर्ग विशेष के लोगों में उपजे आक्रोश को शांत करने के लिए मौके पर पीएसी बुलाना पड़ा। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक द्वारा लोगों को समझाने बुझाने पर मामला शांत हुआ। बताते हैं कि फकीर के भेष में कस्बे के चक काजी मोहल्ले में भ्रमण कर लोगों में ताबीज बांट रहा जालसाज झाड़-फूंक कर लोगों से पैसे की वसूली कर रहा था। इसी दौरान वह मोहल्ले की रहने वाली अनामिका उर्फ अन्नू के घर भी पहुंच गया। वहां उसने महिला को धार्मिक पुस्तक व ताबीज दिया। आरोप है कि इसके बाद बातचीत करते हुए फकीर ने उसको मानसिक रूप से अपने वश में किया, फिर महिला का जेवर मांगा। महिला ने जब जेवर दिया तो कुछ परेशानी बता कर पीने के लिए पानी मांगा। महिला जैसे ही पानी लेने घर के अंदर गई, फकीर गहने लेकर फरार हो गया। अपने साथ हुई ठगी का एहसास होने पर वह आक्रोशित हो गई। फकीर की खोजबीन के बाद नाराज होकर उसके द्वारा दी गई धार्मिक पुस्तक को वह घर के बाहर ही जलाने लगी। पास- पड़ोस के लोग जब यह करते देखे तो उसका विरोध किए। तनाव बढ़ने पर मौके पर सरायमीर थाना पुलिस पहुंच गई। कुछ ही देर में एक प्लाटून पीएसी भी तैनात कर दी गई। थोड़ी देर बाद ही एसपी अनुराग आर्य थाने पर पहुंच गए। महिला व उसके भाई को थाने पर ले आया गया। महिला के भाई पर आरोप है की उसी की शह पर पुस्तक में आग लगाई गई। वहीं दूसरा पक्ष भी थाना पहुंच गया। इस मामले में गुफरान पुत्र जफर काजी की तरफ से तहरीर दी गई थी। आरोप है कि अनु और उसका भाई सोनू पुत्र स्व ज्वाला प्रसाद जायसवाल ने क़ुरान ए शरीफ़ पुस्तक को आग लगाई जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। एसपी ने कार्रवाई का भरोसा दे समझा-बुझाकर सभी को शांत करा दिया।