आजमगढ़: पंचायत के बावजूद नहीं मानी पत्नी, करती थी प्रेमी से बात
By -Youth India Times
Wednesday, September 07, 2022
0
पति ने प्रेमी के भाई का किया अपहरण आजमगढ़। जौनपुर के शाहगंज थाना क्षेत्र निवासी विवाहिता से उसका आजमगढ़ निवासी प्रेमी फोन पर बात करता था। पति ने युवक से बात करने से रोका लेकिन विवाहिता ने उसकी बात नहीं मानी तो पति ने प्रेमी के भाई का ही सोमवार को अपहरण कर लिया। उसे फैजाबाद रोड स्थित एक भवन में रखा था। सूचना पाकर पहुुंची पुलिस उसे छुड़ाकर ले आई। जानकारी के अनुसार विवाहिता का आजमगढ़ जनपद के एक युवक से काफी दिनों से प्रेम था। दोनों में प्रेम प्रसंग की जानकारी जब विवाहिता के पति व ससुराल वालों को हुई तो प्रेमी युवक के परिजनों के साथ कई बार पंचायत की गई। जिसमें व्यवहार में सुधार की बात को लेकर प्रेमी के परिजनों ने आश्वासन दिया था। पंचायत के बावजूद प्रेमी के व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। जिसमें विवाहिता के परिवार वाले खफा चल रहे थे। रविवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास प्रेमी युवक के भाई को देख विवाहिता के पति व उनके साथियों ने ऑटो में बैठकर अपहरण कर उसको अपने साथ लेकर चले गए। भाई के अगवा होने की जानकारी प्रेमी ने पुलिस को दी। उसकी सुचना पर पुलिस ने नगर के फैजाबाद रोड स्थित एक भवन से युवक केे छुड़ाया। प्रभारी निरिक्षक सुधीर कुमार आर्या ने बताया की अपहरण का मामला संज्ञान में आते ही सक्रिय पुलिस बल ने अपहृत युवक को बरामद कर लिया है।