आजमगढ़ : मुठभेड़ में बदमाश आलोक पांडेय को लगी गोली

Youth India Times
By -
0

अभियुक्त के पास से तमंचा, कारतूस व पूर्व के लूट के डीएल, आधार कार्ड, ऐटीएम, एनपीएस कार्ड व पैसा बरामद
आजमगढ़। थानाध्यक्ष सरायमीर विवेक पांडे अपने हमराहियों के साथ संजरपुर से किरियारी जाने वाले मार्ग पर खुटहन पुलिया के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, इस दौरान सामने से आ रही लाल रंग की मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देख कर मुड़कर भागने का प्रयास किया। भागने की फिराक में वह अनियंत्रित होकर गिर गया। पुलिस द्वारा जब उसे रुकने के लिए कहा गया तो उसने थानाध्यक्ष सरायमीर को निशाना लाकर फायर कर दिया। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में उसके दाहिने पैर में गोली लग गई। अभियुक्त को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त की पहचान आलोक पाण्डेय पुत्र जितेन्द्र कुमार पाण्डेय निवासी चकिया थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ के रुप में हुयी। अभियुक्त के पास से तमंचा, कारतूस व पूर्व के लूट के मुकदमे से सम्बन्धित डीएल, आधार कार्ड, ऐटीएम, एनपीएस कार्ड व लूट का पैसा बरामद हुआ। अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि हम लोगो का एक गिरोह है जो लूट का कार्य करते है तथा अतरौलिया, गम्भीरपुर, कप्तानगंज व सरायमीर व जनपद अम्बेडकर नगर में लूट कर  चुके है तथा आज भी लूट करने के उद्देश्य से रेकी कर रहे थे।
विदित हो कि 17 सितम्बर को आशुतोष सिंह पुत्र अरविन्द सिंह निवासी अमिलिया थाना गंभीरपुर ने थाने में तहरीर दिया कि आजमगढ़ से आफिस का कार्य कर लौटते समय इशान पब्लिक स्कूल के पास से अज्ञात मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर एक टैबलेट, एक मोबाइल व एक हजार रूपया छीन लिया। दूसरी घटना में 18 सितम्बर को चन्द्रजीत यादव पुत्र रामधारी यादव निवासी घनघटा थाना अतरौलिया ने द्वारा स्थानीय थाने में सूचना दी गयी कि बाइक सवार चार बदमाशों द्वारा उसे ओवरटेक करके 9700 रूपये, एक मोबाइल व आधार कार्ड, पैन कार्ड छीन लिया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। वहीं 18 सितम्बर को अजय कुमार उपाध्याय पुत्र स्व0 रामनवल उपाध्याय निवासी नवली थाना कप्तानगंज द्वारा थाना कप्तानगंज द्वारा थाना कप्तानगंज में सूचना दी गयी कि अज्ञात बदमाशों द्वारा असलहा दिखाकर 8 हजार नकदी, मोबाइल छीन लिया। एक अन्य घटना के अनुसार 20 सितम्बर को राकेश कुमार संत लाल निवासी मुइया मकदूमपुर थाना निजामाबाद ने स्थानीय थाने में सूचना देकर आरोप लगाया कि दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा तमंचे के बल पर 2200 रूपये, पैन कार्ड, आधार कार्ड व एनपीएस कार्ड छीनकर भग गये। वहीं 21 सितम्बर को जुल्फिकार अहमद पुत्र महाबुद्ध बक्स निवासी लालगंज ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि दो अज्ञात मोटर सायकिल सवार ने असलहे के बल पर 20 हजार रूपये, मोबाइल व एटीएम छीनकर भाग गए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)