आजमगढ़ : बच्चों को बचाना है, तो पोलियो ड्रॉप जरूर पिलवाएं-एसडीएम
By -Youth India Times
Sunday, September 18, 2022
0
रिपोर्ट-दीपक सिंह आज़मगढ़। पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत उपजिलाधिकारी मेंहनगर संत रंजन ने कस्बा सहित ग्रामीण अंचलों के कई बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कस्बे के बूथों पर बच्चों को पिलाये जा रहे ड्रॉप से एक भी बच्चे न छुटे इस पर विशेष ध्यान देने की बात कही। पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान कहा कि इस अभियान में आपके सहयोग की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 19 सितंबर से घर-घर जाने वाली टीमों को ग्राम प्रधान, सदस्य क्षेत्र पंचायत आदि लोगों से इस अभियान में अपना सहयोग प्रदान करें। अगर ‘बच्चों को बचाना है, तो पोलियो ड्रॉप पिलाना हैं। पोलियो के प्रति जागरूकता बनाए रखना आवश्यक है क्योंकि यदि एक भी बच्चा पोलियो रोधी ड्राप से छूटता है तो सुरक्षा चक्र टूट सकता है। इसलिए जीरो से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों के लिए पोलियो ड्रॉप देना है।अंत मे श्री रंजन ने कहा कि 18 सितंबर से प्रारंभ होने वाले पांच दिवसीय अभियान के अंतर्गत बच्चों को पोलियो रोधी ड्राप पिलाई जाएगी। पल्स पोलियो के सजग रहना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि नौनिहाल को दो बूंद जिंदगी की अवश्य पिलाएं।