आजमगढ़: फिर रामलीला के मंच पर नाचीं बार बालाएं, देखें वीडियो
By -Youth India Times
Friday, September 30, 2022
0
हिन्दू संगठनों ने रामलीला कमेटी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की आजमगढ़। रामलीला के मंच फिर बार बालाओं के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो मेंहनगर थाना क्षेत्र के मेंहनगर बाजार की रामलीला है। इस रामलीला का दो दिन पहले एसडीएम मेंहनगर द्वारा उद्घाटन किया गया था। हिन्दू संगठनों ने इसको लेकर काफी असंतोष व्यक्त किया है तथा रामलीला के मंचों पर ऐसे नृत्य को तत्काल प्रभाव से बंद कराने और रामलीला कमेटी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। ‘यूथ इण्डिया टाईम्स’ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बता दें कि अभी दो दिन पूर्व जीयनपुर में रामलीला के मंच पर बार बालाओं के डांस का वीडियो वायरल हुआ था जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्विटर एकाउण्ट पर कर दिया था जिसे बाद में स्थानीय पुलिस द्वारा बंद करवा दिया गया।