आजमगढ़: ईंट लेने के बहाने बुलाकर भट्टा संचालक का अपहरण
By -Youth India Times
Monday, September 26, 2022
0
आजमगढ़/मऊ। ईंट लेने के बहाने भट्ठा संचालक को घर से बुलाया फ़िर असलहा दिखाकर बदमाशों ने अपहरण कर लिया। चार पहिया वाहन में बैठाकर आजमगढ़ जनपद के तहबरपुर थाना क्षेत्र में ले गए और भट्टा मालिक का मोबाइल और जेब में रखा पांच हजार रुपया छीनकर जान से मारने की धमकी देकर गाड़ी से उतार दिया। घटना से बदहवास भट्ठा मालिक वापस मुहम्मदाबाद गोहना आए। परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचकर पुलिस को घटना से अवगत कराते हुए तहरीर दिया है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है। आजमगढ़ जनपद के जहानागंज थाना क्षेत्र के मंदे गांव निवासी मुनव्वर अहमद भट्ठा संचालक हैं। उनका भट्ठा चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद सुलतानीपुर गांव में संचालित होता है। पीड़ित के अनुसार दो दिन पहले उनके मोबाइल पर फोन आया और उनसे ईंट खरीदने की बात की गई। मुनव्वर ने फोन करने वाले व्यक्ति को अपने भट्टे पर आने को कहा लेकिन इसके बाद उधर से कोई जवाब नहीं आया। सोमवार को सुबह नौ बजे एक बार फिर से भट्ठा संचालक के मोबाइल पर फोन आया और फोन करने वाले ने ईटा खरीदने की बात किया। इसके बाद एक युवक हुसैनाबाद स्थित भट्ठा पर पहुंचकर ईंट देखा और सौदा करने के लिए मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के करहा बाजार बुलाया। भट्ठा मालिक जब करहा पहुंचे तो एक बार फिर फोन कर मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के भुजही क्रॉसिंग के पास सिक्स लेन पर बुलाया गया। वहां पहले से मौजूद दो बदमाशों ने ईटा गिराने की जगह दिखाया। अभी बात चल ही रही थी कि इस बीच बोलेरो सवार तीन अन्य बदमाश वहां पहुंचे और सभी ने मिलकर मुनव्वर को असलहा सटाकर जबरन गाड़ी में बैठा लिया। भयभीत मुनव्वर कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं थे। बदमाश उन्हें सिक्स लेन रोड से होते हुए आजमगढ़ जनपद के तहबरपुर थाना क्षेत्र के किसूनदास पुर गांव के पास ले जाकर छोड़ दिए। बदमाशों ने मुनव्वर के पास रखे दो मोबाइल और पांच हजार रुपया भी छीन लिया और जान से मारने की धमकी देते हुए गाड़ी से उतार दिया। घटना के बाद मुनव्वर किसी तरह वापस मुहम्मदाबाद पहुंचे और कोतवाली पहुंचकर पुलिस को घटना से अवगत कराते हुए तहरीर दिया है। घटना के संबंध में कोतवाल शैलेश सिंह का कहना है कि घटनास्थल से 50 किलोमीटर दूर ले जाकर छोड़ने के बाद पीड़ित वहां आसपास के थाने पर सूचना नहीं दिया और फिर मुहम्मदाबाद घटनास्थल पर पहुंच गए जिससे मामला संदिग्ध लग रहा है। फिर भी घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।