चौकी इंचार्ज की पत्नी और मासूम बेटे की संदिग्ध मौत
By -Youth India Times
Wednesday, September 07, 2022
0
हालात में फंदे पर लटकती मिली लाश, जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिलें में मंगलवार को एक चौकी इंचार्ज की पत्नी और बच्चे की लाश मिली है। इस घटना से आस-पास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सिविल लाइन चौकी इंचार्ज एसआई रिजवान अली अपने परिवार के साथ कोतलाली थाना क्षेत्र के खौरहवा में किराए पर रहते थे। चौकी इंचार्ज के साथ उसका छोटा भाई इरफान भी रहता था। जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता है। इरफान ने पुलिस को बताया कि वह मंगलवार को कोचिंग के बाद रात 9 बजे घर पहुंचा तो घर का दरवाजा बंद था। काफी देर तक जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने रोशनदान से झांका तो देखा कि चौकी इंचार्ज की पत्नी रहीशा और दस वर्षीय बेटे शोएब की लाश लटकी हुई थी। इरफान ने इसकी सूचना अपने भाई रिजवान को दी। इसके कुछ ही देर में सीओ सदर आलोक प्रसाद और कोतवाल संजय प्रसाद समेत कई अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड भी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच में जुट गए। पुलिस के मुताबिक पहली दृष्टता से ये मामला आत्महत्या का है। लेकिन सभी पहलूओं से इसकी जांच की जा रही है। चौकी इंचार्ज रिजवान श्रावस्ती के रहने वाले हैं। वह 2017 बैंच के हैं।