आजमगढ़: शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क की आम आदमी पार्टी ने की सफाई

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। आम आदमी पार्टी के बैनर तले रविवार को पूर्वांचल प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव के नेतृत्व में शहर के हर्रा की चुंगी स्थित चंद्रशेखर आजाद पार्क की साफ सफाई की गई। स्वच्छता अभियान के संपन्न होने पर आप कार्यकर्ताओं ने देशभक्ति के नारे के साथ ही शहीद चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति पर माल्यार्पण कर देश के प्रति योगदान और वीरगाथा से उपस्थित लोगों को राष्ट्रहित की भावनाओं से अवगत कराया।
इस मौके पर आप के पूर्वांचल प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि पार्टी की तिरंगा शाखा के माध्यम से हम देशवासियों को देश के प्रति वफादार और कर्तव्यनिष्ठा का एहसास कराना चाहते हैं। देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों को हमेशा हम अपने दिलों में रखते हैं। तिरंगा शाखा का उद्देश्य जनहित से जुड़ी हुई समस्याएं और उसके निदान को लेकर के तिरंगा शाखा से जुड़े साथी संघर्ष कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव ने बताया कि तिरंगा शाखा के माध्यम से देशवासियों को जागरूक कर रहे हैं। साफ- सफाई के प्रति उनकी भूमिका और सरकार की जिम्मेदारी का एहसास कराना ही तिरंगा शाखा का प्रमुख उद्देश्य है। इस अवसर पर जिला महासचिव डा० अनुराग, विक्की सोनकर, रामरूप यादव रामराम जी, अनिल यादव, दीनबंधु गुप्ता, एमपी यादव, डा० विजय यादव, अशोक राजभर, सतीश यादव, विजय सिंह, श्रद्धासुमन यादव, दीपू, आदित्य सोनकर, आशीष, शिवचरण, दिलीप सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)