आजमगढ़: ठेकेदार की मनमानी को लेकर कोटेदारों का प्रदर्शन

Youth India Times
By -
1 minute read
0

32 दुकानदारों का जून माह का खाद्यान्न लैप्स होने का लगाया आरोप
कमिश्नर को छः सूत्री मांगों का सौंपा ज्ञापन
आजमगढ़। ब्लाक पल्हनी व लालगंज में नियुक्त परिवहन दर्शिका ट्रांसपोर्ट के मालिकों व प्रतिनिधियों द्वारा मनमानी करने को लेकर कोटेदार संघ के तत्वावधान में गुरुवार को कोटेदारों ने प्रदर्शन कर कमिश्नर को छह सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ठेकेदारों को मनमानी के कारण पीएमजीकेएवाई का 32 दुकानदारों का जून माह का खाद्यान्न लैप्स होने का आरोप लगाया।
जिला महामंत्री महेन्द्र यादव ने कहा कि सरकार के शासनादेश के अनुसार विभाग द्वारा दुकानदारों को खाद्यान्न उठान के लिए ग्रुप व रूट चार्ज बनाया गया है। ताकि ट्रक द्वारा कोटेदारों को खाद्यान्न पूरी मात्रा में दुकानदार के गोदाम तक पहुंचे। लेकिन ठेकेदार द्वारा एक निश्चित स्थान से खाद्यान्न दिया जा रहा है। ठेकेदारों द्वारा जबरदस्ती भाड़ा व पल्लेदारी ली जा रही है, जबकि खाद्यान्न घर तक पहुंचाकर देने का टेंडर ठेकेदार द्वारा लिया गया है। विरोध पर ठेकेदार धमकी देता है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विजय कुमार राय, देवेन्द्र यादव, पंकज गुप्ता, दीपक पांडेय, किशुन यादव आदि कोटेदार शामिल रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 15, April 2025