आजमगढ़: दुष्कर्म के मामले में आरोपित दो अभियुक्त गिरफ्तार
By -Youth India Times
Tuesday, September 27, 2022
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली एवं बरदह थाने की पुलिस ने मंगलवार को दुष्कर्म के मामले में आरोपित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने बीते 27 मई को 16 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने एवं उसका शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस मामले में एटा जिले के मिरहची थाना अंतर्गत श्यौराज ग्राम निवासी रोहित त्रिवेदी पुत्र स्वर्गीय अतुल कुमार त्रिवेदी को नामजद किया गया है। पुलिस विवेचना के दौरान आरोपी के विरुद्ध दर्ज किए गए अपहरण के मामले में पाक्सो एवं दुष्कर्म के धाराओं की वृद्धि की गई। इस प्रकरण की विवेचना कर रहे उपनिरीक्षक सौरभ कुमार सिंह को मंगलवार की सुबह सूचना मिली कि आरोपी रोहित त्रिवेदी जीयनपुर कस्बा स्थित वाहन स्टैंड के पास मौजूद है। पुलिस द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश देकर आरोपी को धर दबोचा गया। वहीं बरदह थाने की पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किए जाने के मामले में आरोपित युवक को क्षेत्र के जिवली तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी सद्दाम पुत्र फखरेआलम जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर कस्बे का निवासी बताया गया है।