आजमगढ़ : अस्पताल में पति पर हक जमाने के लिए लड़ीं पत्नी और प्रेमिका
By -
Friday, September 30, 20222 minute read
0
आजमगढ़। बिना तलाक पत्नी और दो बच्चों को छोड़ प्रेमिका के साथ रहने लगे पति का एक्सीडेंट हो गया। इसकी सूचना मिली तो कोर्ट में उससे मुकदमा लड़ रही पत्नी सब कुछ भूल अस्पताल में उसकी देखरेख करने लगी लेकिन तभी मुंबई से पति की प्रेमिका भी आ गई और अस्पताल में दोनों की भिड़ंत हो गई। दोनों अस्पताल में भर्ती शख्स की देखरेख के लिए आपस में देर तक लड़ीं।
Tags: