आजमगढ़: पेंशन व अन्य मुद्दों पर एकजुट हों तभी सरकार सुनेगी-जे0पी0 पाण्डेय

Youth India Times
By -
0

कर्मचारी महासंघ एवं मिनिस्टिरियल एसोसिएशन का संयुक्त क्षेत्रीय अधिवेशन संपन्न
आजमगढ़ 20 अक्टूबर । लोक निर्माण विभाग के प्रांगण में आज उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ एवं उत्तर प्रदेश फेडरेशन आफ मिनिस्टिरियल सर्विस एसोसिएसन्स का संयुक्त क्षेत्रीय अधिवेान सम्पन्न हुआ । इस अधिवेशन में आजमगढ़ क्षेत्र के आजमगढ़,मऊ,बलिया जिले के कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। इसके अलावा क्षेत्रीय अधिवेान में महासंघ,फेडरेशन के क्षेत्रीय व जनपदीय पदाधिकारियों का निर्वाचन भी सम्पन्न हुआ।
फेडरेशन में प्रदेश से आए प्रांतीय पदाधिकारियों ने राज्य कर्मचारियों की संयुक्त मांगों जैसे- पुरानी पेंशन बहाली, वेतन आयोग के गठन, ग्रेड-पे उच्चीकरण, सरकार द्वारा बन्द की गयी भर्ती को पुनः शुरू करने, समय से प्रमोशन तथा स्थायीकरण/समयमान-वेतनमान का लाभ इत्यादि पर चर्चा की । बैठक में उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रान्तीय अध्यक्ष रामलाल यादव व उत्तर प्रदेश फेडरेशन आफ मिनिस्टिरियल सर्विस एसोसिएान के प्रान्तीय अध्यक्ष जे0पी0 पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बतौर मुख्य अतिथि दोनों पदाधिकारियों ने अपने सभी साथियों का आवाहन किया की पेंशन व अन्य मुद्दों पर कर्मचारी एकजुट हो तभी सरकार उनकी मांगें सुनेगी राज्य कर्मचारी अपनी पूरी लड़ाई लोकतांत्रिक तरीके से लड़ेगी इसके लिए उसे जो भी कुर्बानी देनी होगी वह तैयार है । मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव ने कहा कि पेंशन की मांग सबसे महत्वपूर्ण मांग है इसमें 2005 के बाद भर्ती हुए कर्मचारियों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना होगा तभी सरकार उनकी मांगों को सुनेगी ।
इस अधिवेशन में कर्मचारी नेता के रूप में पद्मनाथ त्रिवेदी प्रान्तीय अध्यक्ष, लोक निर्माण विभाग, हेमन्त गुजर प्रान्तीय कार्यकारी अध्यक्ष महासंघ, महेन्द्र प्रताप सिंह प्रान्तीय महामंत्री फेडरेान, यू0पी0 सिंह कार्यकारी अध्यक्ष मिलिस्टिरियल फेडरेान, श्री धीरेन्द्र बहादुर सिंह कार्यकारी महामंत्री महासंघ, विजय कुमार सिन्हा प्रान्तीय कार्यकारी अध्यक्ष लोक निर्माण विभाग, सुरेन्द्र लाल श्रीवास्तव प्रान्तीय संरक्षक महासंघ, क्षेत्रीय अध्यक्ष बलवन्त सिंह, क्षेत्रीय महामंत्री अमित कुमार सिंह, क्षेत्रीय महामंत्री/क्षेत्रीय अध्यक्ष मिनिस्टिरियल फेडरेान विमल सिंह, चन्द्रजीत यादव अध्यक्ष, प्रद्युम्न उपाध्याय कार्यकारी अध्यक्ष, दीपक कुमार सिंह जनपद महामंत्री, अन्य विभागों के अध्यक्ष/मंत्री और भारी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)