आजमगढ़। महाराजगंज थाना क्षेत्र के गोसाईपुर गांव में मंगलवार की दोपहर लगभग 12 बजे समूह का पैसा जमा करने के लिए एकत्र हुए 15 लोग बाहर बैठे हुए थे तभी बारिश आ गई। बारिश के दौरान लोग लोग धर्मेंद्र के मिट्टी से जोड़ी ईट की दीवार पर सीमेंट का करकट लगाकर छाया हुआ था उसमें जाकर बैठ गए। इसी दौरान दो बार तेज गड़गड़ाहट के साथ बिजली करकट के मकान पर गिर गई। बिजली गिरने से मकान धराशाई हो गयी। जिसमें दबकर 12 लोग घायल हो गए। घायलों को विभिन्न प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों में उर्मिला 36 वर्ष, कुंती 32 वर्ष, इंद्रावती 45 वर्ष, चंपा 50 वर्ष, सुमन 30 वर्ष, प्रतिभा 48 वर्ष, अनरथी 50 वर्ष, अनिल 35 वर्ष, गोलू 4 वर्ष, प्रिया 30 वर्ष, धर्मेंद्र 32 वर्ष हैं।