आजमगढ़: रक्तदान कर राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल कार्यकर्ताओं ने मनाया पार्टी का 14वां स्थापना दिवस
By -
Tuesday, October 04, 2022
0
रक्तदान का फैसला पार्टी की असल विचारधारा और जनसेवा की भावना को दर्शाता है-तलहा रशादी
रक्तदान शिविर का उद्घाटन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर अनिल सिंह ने रक्तदान कर किया। उन्होंने कहा कि ओलमा कौंसिल का उदय ही मानव सेवा के लिए हुआ है। इसी मकसद के तहत कौंसिल आज देश-प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर अपना स्थापना दिवस कोई न कोई ऐसा कार्य करके मना रही है, जिससे कि मानव जाति को फायदा पहुंच सके। पार्टी प्रवक्ता एडवोकेट तलहा रशादी ने कहा कि पार्टी के स्थापना दिवस पर पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान किये जाने का फैसला पार्टी की असल विचारधारा और जनसेवा की भावना को दर्शाता है। रक्तदान महादान होता है और आज एक बार फिर जनहित में कौंसिल कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर इस भरोसे को कायम रखा है कि जनहित और समाज हित में ओलमा कौंसिल हमेशा बलिदान देती रही है और देती रहेगी। ये खून किसी मजबूर की जान बचाने के काम आएगा, एक मुस्लिम का खून हिंदू और हिंदू का खून मुस्लिम के काम आएगा है और यही भारत असल की संस्कृति व पहचान है।
Tags: