आजमगढ़: 15 माह से वेतन की बांट जोह रहे विद्युत संविदाकर्मी आंदोलन की राह पर

Youth India Times
By -
0

कहा दूसरों का घर रोशन करने के चक्कर में अपनी दिवाली कैसे मनेगी बताए सरकार
रिपोर्ट-आरपी सिंह
आजमगढ़। सरकार द्वारा निजी कंपनी को किए गए अनुबंध प्रक्रिया में संविदा पर कार्य कर रहे विद्युत कर्मचारी विगत 15 माह से वेतन की बाट जोह रहे हैं। जन्माष्टमी के बाद शुरू हुए त्योहारों की श्रृंखला के बाद जैसे तैसे विजयादशमी पर्व तो बीत गया लेकिन दीपावली में दूसरों का घर रोशन करने वालों के घर रोशनी कैसे होगी, इसके लिए सभी बेचौन हैं। धनतेरस के दिन इन कर्मचारियों का धैर्य जवाब दे गया और अपने वेतन के भुगतान के लिए सभी आंदोलन की राह पर चल पड़े। वेतन भुगतान के लिए चेतावनी देते हुए इन कर्मचारियों ने विद्युत उपकेंद्र फूलपुर पर तैनात अधिशासी अभियंता रामपाल यादव से मिलकर उन्हें चेतावनी पत्र सौंपा।
क्षेत्र के बरईपुर, खूंटौली खासडिह आदि विद्युत उपकेंद्र पर तैनात लाइनमैन सहायक व एसएचओ पद पर तैनात कर्मचारियों ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि बीते वर्ष अगस्त महीने से हम सभी को वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। इसके बारे में हम लोगों ने तमाम वरिष्ठ अधिकारियों से अपनी पीड़ा बताते हुए प्रदेश के ऊर्जा मंत्रालय तक पत्राचार किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी। वेतन भुगतान न हो पाने से हम सभी कर्मचारियों के परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं। पीड़ित कर्मचारियों का कहना है कि दीपावली पर्व पर शासन की मंशा के अनुसार हम लोग सभी का घर रोशन करने के लिए हर जुगत में लगकर अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं लेकिन हमारी दिवाली कैसे मनेगी इसके बारे में कोई सोच नहीं रहा। नतीजा की हमारा त्यौहार कैसे बीतेगा यह भविष्य के गर्भ में है। पीड़ित कर्मचारियों द्वारा दिए गए चेतावनी पत्र को देखते हुए अधिशासी अभियंता ने समस्त संविदा कर्मचारियों की रिपोर्ट देखने के बाद विभागीय लिपिक को निर्देश दिया कि इस संबंध में अनुबंधित कार्यदायी संस्था, निदेशक पावर कारपोरेशन को पत्र भेजें जिससे इन कर्मचारियों की पीड़ा दूर की जा सके। इस संबंध में फूलपुर विद्युत उपकेंद्र पर तैनात उपखंड अधिकारी विनोद कुमार का कहना है कि विभाग संविदा कर्मियों से रात दिन कार्य तो ले रहा है लेकिन इनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं। शिकायती पत्र सौंपने वालों में विजय पंत यादव, कृष्णमुरारी, रजनीश यादव, आशीष, आलोक कुमार, वसी हैदर, इंद्रेश, राहुल राय, प्रभुचंद्र सहित तमाम संविदाकर्मी शामिल रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)