आजमगढ़: पुरानी पेंशन बहाली व निजीकरण की समाप्ति होगा 2024 का मुख्य मुद्दा-विजय कुमार बंधु
By -
Saturday, October 01, 2022
0
वृद्धजन दिवस पर 100 से अधिक पेंशनरों को अटेवा पेशन बचाओ मंच ने किया सम्मानित
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहाकि प्रदेशव्यापी अटेवा द्वारा पूरे प्रदेश में शहीद डा. रामाशीष स्मृति सम्मान समारोह मनाया जा रहा हैं। समारोह का उद्देश्य है कि समाज जाने कि किसी को पुरानी पेंशन के रूप में पचास हजार रूपए रूपए की पेंशन मिल रही है तो किसी तो नई पेंशन के रूप में पांच हजार के रूप में टेंशन मिल रही है। 2004 व 5 के बाद के भी पेंशनरों को पुरानी पेशन मिलनी चाहिए, यह मांग जब तक पूरी नही होगी तब तक अटेवा मुखर रहेगा। प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने आगे कहाकि पुरानी पेशन बहाली व निजीकरण पर पूर्ण रूप से रोक लगाए जाने की मांग ही आगामी 2024 में लोकसभा चुनाव में शिक्षक-कर्मचारियों का देशव्यापी मुख्य एजेंडा रहेगा। इसके लिए अटेवा मुखर होगा और पूरजोर आवाज उठाएगा। उन्होंने आगे कि निम्न व मध्यम वर्ग के खिलाफ सरकार का षड्यंत्र है निजीकरण। सरकारी विभागो में लाखों पद खाली है लेकिन सरकार की मंशा भर्तियों को लेकर ठीक नहीं है। अटेवा सरकार से मांग करती है कि निजीकरण जैसे कोढ़ को देश से समाप्त किया जाए ताकि देश के युवकों के भविष्य को सुरक्षित करने का काम किया जाए। विशिष्ट अतिथि पीडब्लूडी नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष भारत सिंह ने कहाकि पुरानी पेंशन की इस लड़ाई के लिए हम एड़ी चोटी का जोर लगा दिए है, यही हमारी बुढ़ापे की लाठी है। इस हक को लेने के लिए हम सड़क से लेकर सदन तक की लड़ाई लड़ेंगे।
Tags: