रजिस्टर्ड चिट्ठी भेज सपा नेत्री को दी धमकी, 20 लाख रुपए की डिमांड

Youth India Times
By -
0

कोतवाली में मामले की जांच को दी तहरीर
पीलीभीत। यूपी के पीलीभीत की बीसलपुर विधान सभा सीट से सपा की प्रत्याशी रहीं और पूर्व सांसद परशुराम गंगवार की बेटी दिव्या गंगवार को धमकी भरा पत्र भेजकर 20 लाख रूपए की डिमांड की गई है। चिट्ठी में रुपए ना देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। रजिस्टर्ड डाक से भेजे गए पत्र की गंभीरता को देख कर सपा नेत्री ने पति समेत कोतवाली पहुंच कर मामले की जांच को तहरीर दी है। पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में मामला शरारत पूर्ण पत्र भेजने जैसा लग रहा है।
बीसलपुर निवासी समाजवादी पार्टी की नेत्री दिव्या गंगवार ने बीसलपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। इसमें कहा गया कि शनिवार दोपहर एक बजे उनको पोस्टमैन द्वारा रजिस्टर्ड डाक से पत्र मिला। इसमें लिखा था कि 20 लाख रुपये का इंतजाम करके उत्तराखंड के नानक सागर बांध पर पहुंचा दो, ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पत्र में बीसलपुर के मेडिकल स्टोर व्यापारी हरीश गंगवार हत्याकांड का जिक्र भी किया गया है। पत्र आने के बाद परिवार दहशत में आ गया और मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। इस पत्र में बीसलपुर के एक सफाईकर्मी का नाम भी लिखा गया है। सीओ बीसलपुर मनोज कुमार यादव ने बताया कि पत्र में जिस सफाईकर्मी का नाम लिखा गया था, उसे बुलाकर पूछताछ की गई। उसने किसी भी तरह का पत्र भेजने से इनकार किया है। इसके अलावा डाक विभाग से मामले की जानकारी ली जा रही है। तहरीर के आधार पर जांच कर रहे हैं। हालांकि अभी मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया है। सीओ बीसलपुर ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि पत्र किसी ने शरारतवश भेजा है। फिर भी मामले की गहराई से जांच करने का निर्देश बीसलपुर कोतवाल को दिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)