आजमगढ़ ब्रेकिंग: झाड़ी में मिली 22 वर्षीय लड़की की लाश
By -Youth India Times
Wednesday, October 19, 20222 minute read
0
मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी रिपोर्ट-शिवशंकर आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के भदेवा मझौली गांव में झाड़ियों में करीब 22 वर्षीय युवती की हत्या कर फेंकी हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। यह युवती 15 अक्टूबर को अपने घर से लापता हुई थी। सूचना पर पहंुची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी। युवती का 10 अक्टूबर को अम्बेडकर नगर में बरच्छा किया गया था। प्रेम-प्रसंग में हत्या किये जाने की चर्चा जोरों पर है।
बता दें कि थाना क्षेत्र के भदेवा मझौली निवासी मूलचंद ने अतरौलिया थाना पर 18 अक्टूबर को तहरीर दिया था कि उसकी 22 वर्षीय पुत्री मनीषा जो कि कक्षा 8 तक पढ़ने के बाद मदियापार बाजार स्थित ब्यूटी पार्लर में सीखने का कार्य कर रही थी। वह 15 अक्टूबर को घर से निकली लेकिन वापस नहीं आई। घरवालों द्वारा काफी खोजबीन करने पर भी मनीषा का पता नहीं चला। इस संबंध में गांव के ही इंद्रेश पुत्र लालचंद जिससे लड़की की बातचीत होती थी उससे पूछताछ किया तो उसके द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया जिस पर 18 तारीख को अतरौलिया थाने पर तहरीर देकर इंद्रेश के खिलाफ धारा 366 एवं एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया। इसी बीच में आज मनीषा के भाई रवि अपने साथियों के साथ खोजबीन कर रहा था तो उसको गांव के बगल में ही स्थित एक झाड़ी में मनीषा की लाश मिली। रवि ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर सीओ सिद्धार्थ तोमर, प्रशिक्षु आईपीएस गौरव शर्मा, थाना प्रभारी नदीम अहमद फरीदी पहुंच गये और जांच में जुट गये। सूत्रों के द्वारा पता चला कि मनीषा का प्रेम प्रसंग पिछले 5 वर्षों से इंद्रेश के साथ चल रहा था। 10 अक्टूबर को मनीषा की शादी अंबेडकर नगर में तय करके बरच्छा किया गया था। मृतका तीन बहन, तीन भाई में पांचवें नम्बर पर थी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।