आजमगढ़ : चेकिंग में 30 के कटे कनेक्शन, 9 पर मुकदमा

Youth India Times
By -
0

150 घरों व दुकानों की हुई चेकिंग, 1.05 लाख रुपए की हुई वसूली
आजमगढ़-मुबारकपुर। विद्युत सब स्टेशन के एसडीओ शत्रुघ्न यादव के नेतृत्व में विजिलेंस की टीम ने बृहस्पतिवार को सठियांव क्षेत्र के लगभग 150 घरों व दुकानों पर चेकिंग की। इस दौरान नौ लोग विद्युत का चोरी से उपयोग करते मिले। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया
अभियान के दौरान तीस लोगों का बिजली बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटा गया। इसके अलावा बकाएदारों से 1.05 लाख रुपये वसूले गए। 25 उपभोक्ताओं के घरेलू कनेक्शन को कामर्शियल किया गया और 5 लोगों के मीटर बदले गए। इसके साथ ही 20 कनेक्शनधारियों का लोड बढ़ाया गया। चेकिंग से डर कर कुछ ने अपनी दुकानें और घरों को बंद कर दिया।
एसडीओ शत्रुघ्न यादव ने बताया कि यह अभियान अधीक्षण अभियंता के निर्देश पर चलाया जा रहा है। बकाया राजस्व वसूली के साथ ही चोरी से बिजली का उपयोग करने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। अभियान में विजिलेंस प्रभारी राकेश सिंह यादव, राजीव रंजन राय, जेई धीरज पटेल, सत्येंद्र कुमार, प्रमोद सिंह आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)