आजमगढ़: 39.5 किलो बारूद सहित भारी मात्रा में अवैध पटाखा बरामद

Youth India Times
By -
0

पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हुआ अभियुक्त

आजमगढ़। दीपावली त्योहार के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा अवैध शस्त्र, अवैध पटाखा व विस्फोटक सामग्री बनाने व बेचने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 22 अक्टूबर को थाना महराजगंज के उप निरीक्षक सुधीर पाण्डेय द्वारा चेकिंग के दौरान बोरियों व कार्टून में अवैध पटाखा (मिट्टी से बना खुज्जा 513 व अधबना 214, खाली 730 व लाइट फूलझड़ी 508 पीस, कोयला 10 किलो 500 ग्राम, बारूद 39 किलो 600 ग्राम, पार्टी पेपर बम, अर्ध निर्मित सतवज्जा (आकाशीय पटाखा) बरामद किया गया। अभियुक्त रमाशंकर पुत्र स्व0 काशी ग्राम अवसानपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ पुलिस को चकमा देकर भीड़-भाड़ में फरार हो गया। उसके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)