वर्दी यहां नहीं आई काम, पकड़े गए 427 सिपाही और दारोगा

Youth India Times
By -
0

कानपुर। यूपी में वर्दी पहनकर ट्रेन में सफर करने के दौरान आकस्मिक चेकिंग में 427 सिपाही और दरोगा पकड़ लिए गए। यहां वर्दी उन्‍हें बचा नहीं सकी। यह आकस्मिक चेकिंग तीन से 12 अक्‍टूबर के बीच हुई थी।
उप मुख्य यातायात प्रबंधक आशुतोष सिंह के निर्देशन और एसीएम संतोष कुमार के नेतृत्व में दिल्ली से आने वाली ट्रेनों में चली आकस्मिक चेकिंग के दौरान 6056 यात्रियों को भी बिना टिकट पकड़ा गया था। इनमें 427 सिपाही और दरोगा शामिल थे। जनरल कोचों में बिना बुकिंग के लाए गए 31 नग भी मिले। चेकिंग दल ने 39 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला।
टीम ने कानपुर शताब्दी, स्वर्ण शताब्दी, प्रयागराज, श्रमशक्ति सहित 325 ट्रेनों की चेकिंग कराई। बिना टिकट पकड़े गए आधे से ज्यादा पुलिस वाले एसी कोच में सफर कर रहे थे। 32 अवैध वेंडरों को भी पकड़कर आरपीएफ को सौंपा गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)