आजमगढ़: 5 लोगों पर विद्युत चोरी का मुकदमा, 4 बकायेदारों का काटा गया कनेक्शन
By -Youth India Times
Friday, October 07, 2022
0
समय से बिल भुगतान करें उपभोक्ता, चोरी का न करें प्रयास-राकेश सिंह आजमगढ़। हाईलाईन लास फीटर कौलारी में प्रभारी प्रवर्तन दल आजमगढ़ राकेश सिंह यादव व एसडीओ सुधीर कुमार मल्ल मोहम्मदपुर, जेई संदीप कुमार, जेई मनोज कुमार द्वारा मोहम्मदपुर फीटर के लहबरिया व मदारपुर में सघन विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें 5 उपभोक्ता विद्युत चोरी करते पाये गयें। विद्युत टीम द्वारा उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए भविष्य में विद्युत चोरी नहीं करने की हिदायत दी गयी। विद्युत विभाग की टीम द्वारा 4 बकायेदारों के खिलाफ कनेक्शन विच्छेदन की कार्रवाई की गई। राकेश सिंह यादव प्रभारी प्रवर्तन दल ने उपभोक्ताओं से कहा कि विद्युत बिल का नियमित भुगतान करें और गलती से विद्युत चोरी का प्रयास न करें।