यूपी पुलिस और ग्रामीणों के बीच गोलाबारी, थानाध्यक्ष समेत 5 जख्मी; महिला की मौत

Youth India Times
By -
0

काशीपुर। इनामी बदमाश की तलाश में उत्तराखंड में आए यूपी पुलिस के साथ ग्रामीणों की मुठभेड़ हो गई। फायरिंग में एक महिला की भी मौत हो गई। कुंडा थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव में देर शाम सादी वर्दी में दबिश देने आई पुलिस की कारवाई के दौरान हुई फायरिंग में जसपुर के जेष्ठ ब्लाक प्रमुख की पत्नी की गोली लगने से मौत हो गई। मुठभेड़ के दौरान यूपी के ठाकुरद्वारा कोतवाल समेत 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए । मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने कुंडा थाने ले सामने फोरलेन जाम कर दिया। जिससे दोनों ओर वाहनों का जाम लग गया। जाम की सूचना पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। बुधवार की शाम दो गाड़ियों पर सादी वर्दी में 10 से 12 लोग हाथों में पिस्टल लेकर यूपी के इनामी जफर की तलाश में कुंडा थाने के ग्राम भरतपुर निवासी जेष्ठ ब्लाक प्रमुख गुरताज भुल्लर के घर आ धमके। सादी वर्दी में पिस्टल के साथ आए लोगों से जब जानकारी ली तो उन्होंने अपने को यूपी की एसओजी टीम बताया। टीम ने एक वांछित डंपर चालक तलाश में आने की बात कही। इस दौरान जेष्ठ ब्लाक प्रमुख और टीम के बीच कहासुनी हो गई। इस दौरान बात बढ़ने पर मौके पर फायरिंग हो गई। आरोप है कि एसओजी टीम की फायरिंग में जेष्ठ ब्लाक प्रमुख की पत्नी गुरप्रीत कौर गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे इलाज के लिए मुरादाबाद रोड एक अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और टीम के साथ भिड़ गए। ग्रामीणों ने फायरिंग कर टीम के साथ हाथापाई शुरू कर दी। आरोप है कि फायरिंग के दौरान दो पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हो गए। जबकि ग्रामीणों के द्वारा मारपीट करने पर ठाकुरद्वारा कोतवाल समेत तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए । ग्रामीणों ने कुंडा थाने के सामने फोर लेन पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने मामले में एसओजी टीम के सभी आरोपितों को गिरफ्तारी करने की मांग की। वहीं पुलिस टीम ने भी ग्रामीणों पर आरोप लगाया है कि उनकी फायरिंग में दो पुलिस वाले घायल हुए हैं। वहीं घटना के बाद डीआईजी शलभ माथुर और एसएसपी हेमंत कुटियाल भी ठाकुरद्वारा पहुंच गए। हेमंत कुटियाल, एसएसपी मुरादाबाद ने बताया कि यूपी के इनामी डंपर चालक के कुंडा थाने में छिपे होने की सूचना पर टीम ने दबिश दी थी ।दबिश के दौरान हुई फायरिंग में पांच जवान भी घायल हुए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)