500 से 1000 में बिक रही एक रुपए की गड्डी; आपको भी आएगा फोन
By -
Tuesday, October 18, 2022
0
कानपुर। इस दिवाली भी नए नोटों की जबरदस्त मांग है। पिछले साल की तरह इस बार भी इनकी कीमतें आसमान छू रही हैं। पिछले साल दस रुपये की गड्डी 1200 से 1500 तक बिकी थी। इस बार यह 1600 रुपये तक पहुंच गई है। एक रुपये की नई गड्डी 500 से 1000 में बिक रही है। ऐसे में नोटों की कालाबाजारी पर लगाम लगाने को रिजर्व बैंक ने नया तरीका निकाला है। रिजर्व बैंक दीपावली के बाद दस्तावेजों में दर्ज नंबरों पर रैंडम कॉल करके पूछेगा कि ग्राहक को वास्तव में नई गड्डी मिली या नहीं।
Tags: