पूर्व विधायक की हत्या का मामला, गरजेगा बाबा का बुलडोजर अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ में पूर्व विधायक प्रमोद गौड़ की हत्या के सजिशकर्ता खैर चेयरमैन सहित गिरफ्तार 10 अपराधियों पर पुलिस ने गैंगेस्टर की कार्रवाई कर दी है। एसडीएम खैर से संजीव व अन्य अपराधियों के की संपत्तियों के विषय में उनकी संबंधित तहसीलों के एसडीएम से रिकॉर्ड मांगा गया है। जल्द संपत्तियों पर बाबा का बुलडोजर गरजेगा। गैंग का सरगना यानी लीडर खैर चेयरमैन संजीव अग्रवाल उर्फ बिट्टू को बनाया गया है। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक ऑपरेशन प्रहार के तहत 10 शातिर हार्डकोर, अवैध अतक्रिमण एवं फिरौती देकर जाने से मारने की साजिश में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है। थाना खैर में क्राइम संख्या 541/22 धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट के तहत गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें खैर चेयरमैन संजीव कुमार अग्रवाल उर्फ बिट्टू पुत्र त्रिलोक चंद्र निवासी अग्रसेन कॉलोनी, करवन नदी के पास, खैर (गैंग लीडर) संजय पुत्र मुरारीलाल निवासी देवीपुर प्रथम, कोतवाली बुलंदशहर, राहुल शर्मा उर्फ शानू पुत्र शिवकुमार शर्मा निवासी कृष्णनगर देवीपुर, कोतवाली नगर बुलंदशहर, विकास शर्मा उर्फ बॉबी पुत्र राजकुमार निवासी ओमनगर थाना खैर, करन सैनी पुत्र जयप्रकाश सैनी निवासी छसिया, थाना सिकंदराबाद, बुलंदशहर, राजकुमार जाट पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी मोहल्ला नयागंज, खुर्जा नगर, बुलंदशहर, सागर पुत्र किशन निवासी कस्बा स्याना, बुलंदशहर, आदेश पुत्र अनिल निवासी औनिला, औरंगाबाद, बुलंदशहर, तरुण त्यागी पुत्र हरिदत्त त्यागी निवासी ग्राम माकड़ी, स्याना बुलंदशहर, रिंकू पुत्र रामरतन निवासी हयातपुर सेक्टर-10 ए गुड़गांव हरियाणा को शामिल किया गया है। एक अन्य आरोपी फरार है। उसकी गिरफ्तारी होने के बाद उसे भी गैंग चार्ट में शामिल किया जाएगा। पुलिस ने इन सभी अपराधियों की संपत्ति का एक रिकॉर्ड अनुमान लगाया है, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये में आंकी गई है। जल्द ही इनका लेखा-जोखा तहसीलों द्वारा प्रदान कर दिया जाएगा। अलीगढ़, एसएसपी, कलानिधि नैथानी ने कहा कि अपराधियों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई है। अपराध से अर्जित संपत्तियों को गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत सीज किया जाएगा। अपराध और अपराधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा।