रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह लल्ला आजमगढ़। बरदह थाना अंतर्गत जप्तीपुर गांव के समीप बेसो नदी के किनारे शनिवार की शाम बबूल के पेड़ से पेशे से राजगीर युवक ने अपनी शर्ट के सहारे फांसी लगाकर ईहलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र के सरायमोहन गांव निवासी व पेशे से राजगीर राजेश भवन निर्माण कार्य करके परिवार की आजीविका चलाता था। बताते हैं कि शनिवार की शाम घर से झोले में कपड़ा व सामान लेकर कहीं निर्माण कार्य के लिए घर से निकले तो पत्नी ने उसे रोका। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ और राजेश बिना बताए घर से निकल गया। काफी देर तक जब वह वापस नही लौटा तो पत्नी व बच्चों ने उसकी तलाश शुरु किया। पड़ोसी गांव जप्तीपुर गांव स्थित बेसो नदी के किनारे बबूल के पेड़ से शर्ट के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर चुके राजेश का शव देख परिवार में कोहराम मच गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के दो पुत्र और एक पुत्री बताए गए हैं।