यूपी में कल भी भारी बारिश का अलर्ट

Youth India Times
By -
0

लखनऊ समेत कई जिलों में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

लखनऊ। यूपी में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश अगले दो दिनों तक जारी रहने की भविष्यवाणी की गई है। कई जिलों में मंगलवार को भी भारी बारिश की आशंका है। इसे देखते हुए स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। अब स्कूलों के साथ ही उच्च शिक्षा संस्थान यानी कॉलेज भी बंद रहेंगे। शासन की ओर से निर्देश जारी किया गया है कि जिलाधिकारी की तरफ से यदि स्कूलों की छुट्टी का आदेश जारी होता है तो यह कॉलेज और यूनिवर्सिटी पर भी लागू होगा। उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव मनोज कुमार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि जिलाधिकारियों द्वारा जारी आदेश उच्च शिक्षा के संस्थानों पर भी लागू होंगे। कई जिलों में भारी बारिश के कारण 11 अक्तूबर को स्कूल बंदी के आदेश जारी किए गए हैं। फिलहाल लखनऊ, गोंडा और मुरादाबाद जिला प्रशासन ने मंगलवार को भी छुट्टी की घोषणा की है। इसके अलावा बरेली, आगरा और बुलंदशहर में 12 वीं तक के स्कूल-कॉलेज पहले ही मंगलवार तक बंद रखने की घोषणा हो चुकी है। लखनऊ जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि मौसम विभाग ने मंगलवार 11 अक्टूबर को भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसे देखते हुए 12वीं तक के सभी स्कूल कॉलेजों में अवकाश रहेगा। यह आदेश सभी सरकारी और निजी स्कूलों-कॉलेजो पर लागू होगा। शासन से जारी आदेश के तहत यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में भी छुट्टी रहेगी। वहीं, मुरादाबाद में बीते चार दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते मंगलवार को भी नर्सरी से कक्षा 8 तक के विद्यालय बंद रहेंगे। जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए बुद्ध प्रिय सिंह ने सभी परिषदीय व सहायता प्राप्त सभी बोर्ड के नर्सरी से कक्षा 8 तक के स्कूलों को निर्देश जारी किया है। हालांकि, बीएलओ ड्यूटी में लगाए गए शिक्षक अपनी ड्यूटी करेंगे। भारी बारिश के चलते मुरादाबाद में कई स्थानो पर भारी जलभराव हो गया है। मंगलवार को भी बारिश की आशंका के चलते जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी बोर्ड के नर्सरी से कक्षा 8 तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। गौरतलब है कि एक दिन पूर्व भी जिलाधिकारी के निर्देश पर भारी बारिश के चलते कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया था। सोमवार को भी बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहा। ऐसे में शहर में तमाम जगह जलभराव से होने वाली दुश्वारियों को दृष्टिगत रखते नर्सरी से कक्षा 8 तक के विद्यालयों में मंगलवार को भी अवकाश घोषित कर दिया गया है। गोंडा में जिलाधिकारी डॉक्टर उज्जवल कुमार ने 11 अक्टूबर को 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)