रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। रौनापार पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित आरोपी को सोमवार की सुबह क्षेत्र के सुदनीपुर चौराहे से पकड़ लिया। रौनापार क्षेत्र के खोजौली ग्राम निवासी राजेंद्र पुत्र जोखू ने रविवार को स्थानीय सोन बुजुर्ग गांव में अस्थाई रूप से निवास करने वाले निरहू उर्फ इलियास पुत्र मुख्तार मूल निवासी सिअरही बर्जला थाना क्षेत्र दोहरीघाट जनपद मऊ के खिलाफ क्षेत्र में आई बाढ़ देखने जाने के लिए मना करने पर पिता की चाकू मारकर हत्या कर देने के आरोप में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। मृतक जोखू के पुत्र राजेन्द्र का आरोप है कि हमलावर निरहू उर्फ इलियास ने उसके पिता पर चाकू से हमला कर दिया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान गंभीर रूप से घायल जोखू की मौत हो गई। सोमवार को पुलिस ने नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।