आजमगढ़ : कानून के शिकंजे में फंसा दुष्कर्म आरोपी

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को दिन में स्थानीय कस्बा स्थित बस स्टाप के समीप शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने तथा शादी के लिए दबाव बनाने पर मित्र के साथ पीड़िता को मारने-पीटने के मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में फूलपुर क्षेत्र निवासी युवती ने बीते 25 अगस्त को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने तथा दोस्त के साथ पीड़िता को मारने- पीटने तथा गाली देने का आरोप लगाते हुए नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले की विवेचना कर रहे अपराध निरीक्षक संजय सिंह को सोमवार को दिन में सूचना मिली कि उपरोक्त मामले में वांछित अभियुक्त अभिषेक शर्मा पुत्र जियालाल शर्मा निवासी स्थानीय ग्राम रामपुर खुर्द फूलपुर कस्बा स्थित रोडवेज बस स्टाप के समीप मौजूद है। बताए गए स्थान पर देकर पुलिस ने आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले लिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)