आजमगढ़: चोरों ने किया आस्था पर प्रहार रुद्राणी माता के जेवरात व घंटे चोरी

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट - वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। घोर कलयुग! चोरों की नजर से इंसान तो क्या अब भगवान भी नहीं बच पा रहे। ऐसा कुछ देखने को मिला रविवार की सुबह गंभीरपुर थाना क्षेत्र में, जहां चोरों ने मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर देवी मां को श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित किए गए जेवर एवं मंदिर में लगाए गए घंटों पर हाथ साफ कर दिया। चोरी गए सामानों की कीमत लगभग एक लाख रुपए आंकी गई है।
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के ऊबारपुर गांव में रुद्राणी माता मंदिर की पूजा-अर्चना वहां तैनात पुजारी भरथरी तिवारी के जिम्मे है। शनिवार की रात शयन आरती के बाद पुजारी मंदिर का मुख्य द्वार में ताला जड़कर नित्य की भांति अपने घर चले गए। रात में किसी समय चोर सन्नाटे का लाभ उठाते हुए मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। चोरों ने देवी मां को श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित किए गए चांदी के मुकुट, सोने से बनी माता की आंख व बिंदी, तांबा निर्मित बड़ा कलश के साथ ही मंदिर में लगे दर्जनों घंटों पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी रविवार की सुबह लोगों को तब हुई जब पुजारी पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पर पहुंचे। मंदिर का ताला टूटा एवं देवी मां पर अर्पित किए गए जेवर व घंटों की चोरी की जानकारी पुजारी द्वारा गांव के लोगों को दी गई। घटना की जानकारी पाकर चौकी प्रभारी गोसाई की बाजार उमाकांत शुक्ला भी मौके पर पहुंच गए। पुजारी भरथरी तिवारी के अनुसार बीते 24 अगस्त को इस मंदिर को चोरों ने अपना निशाना बनाया था। ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर में चोरी गए सामानों की पूर्ति की गई लेकिन चोरी की इस पुनरावृति की घटना से क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश है। घटना के संबंध में पुजारी द्वारा अज्ञात के खिलाफ तहरीर दे दी गई है

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)